Gold Silver

CM गहलोत दे सकते है नए जिलों की सौगात, नोखा के लिए सबसे ज्यादा मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 23 फरवरी को राजस्थान का बजट आने वाला है। बजट से पहले नए जिलों की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। प्रदेश के मौजूदा 24 बड़े जिलों का बंटवारा कर 50 से ज्यादा जगहों से नए जिलों की मांग उठ रही है। कांग्रेस और सहयोगी दलों के विधायक जिले बनाने के लिए ज्यादा जोर लगा रहे हैं। नए जिले बनाने की मांग से वोट बैंक भी जुड़ा है, इसलिए अंदरखाने लॉबिंग तेज हो गई है। पिछले 14 साल में कोई नया जिला नहीं बना है। बात की जाए बीकानेर की तो यहां नोखा को जिला बनाने की मांग भी उठी है। सूत्र बताते है कि सीएम गहलोत नए जिलों की सौगात दे सकते है। अब सरकार के स्तर पर गंभीरता से विचार भी हो रहा है।

Join Whatsapp 26