सीएम गहलोत व डोटासरा कल आएंगे बीकानेर, प्रशासन हरकत में

सीएम गहलोत व डोटासरा कल आएंगे बीकानेर, प्रशासन हरकत में

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार (9 अप्रैल) अपराह्न 3 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 4.15 बजे बीकानेर पहुचेंगे। , उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा भी होंगे। सायं 4.30 बजे रविन्द्र रंगमंच में आयोजित एनएसयूआई स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।मुख्यमंत्री  गहलोत 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा प्रातः 11.15 बजे श्रीबालाजी सेवा धाम, नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोनों प्रमुख नेताओं के बीकानेर आने की सूचना ने जिला प्रशाासन को एक्टिव कर दिया है, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी हलचल बढ़ गई है। दरअसल, इस दौरान जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मंत्री भी शामिल होंगे।

दरअसल, इन दिनों NSUI अपना स्थापना दिवस मना रही है। इसी के तहत बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए आयोजन रखा गया है।   इस दौरान केबिनेट मंत्री गोविन्द मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, एग्रो इंडस्ट्रियल बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिद्धू भी साथ रहेंगे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |