सीएम भजनलाल डॉक्टर्स से बोले- मरीजों से अच्छा व्यवहार हो, वह परेशानी में होता है, सरलता और सौम्यता से आधी बीमारी खत्म हो जाती है

सीएम भजनलाल डॉक्टर्स से बोले- मरीजों से अच्छा व्यवहार हो, वह परेशानी में होता है, सरलता और सौम्यता से आधी बीमारी खत्म हो जाती है

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री भजनलाल ने सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करने वाले डॉक्टरों से कहा- जिस क्षेत्र में आप काम कर रहे हैं। मरीज आपको भगवान के रूप में देखता है। वह परेशानी में होता है, इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि हमारा व्यवहार उनके साथ अच्छा हो। सरलता और सौम्यता से आधी बीमारी खत्म हो जाती है। सीएम ने कहा- मुझे पता है आप 10-12 घंटे की ड्यूटी वाले हैं, लेकिन 24 घंटे ड्यूटी करते हैं। आप पीड़ा को समझते हैं। कभी मरीजों और डॉक्टरों में छोटी बात पर कहासुनी हो जाती है। हम रोज सुनते हैं। हमारे परिवार में दिक्कत होती है तो हम भी परेशान होते हैं। वो भी हमारे परिवार का है। सीएम भजनलाल वर्ल्ड हेल्थ डे पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बोल रहे थे। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘निरामय राजस्थान अभियानÓ की शुरुआत की और 24 रामरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के जरिए गांवों में हर महीने में 2 बार जांच और इलाज की सुविधाएं आमजन तक पहुंचाई जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |