
आज दिल्ली जाएंगे सीएम भजनलाल शर्मा, कल मंत्रिमंडल का गठन संभव






राजस्थान में नई सरकार के मंत्रिमंडल का हर किसी को इंतजार है। मंत्रिमंडल को लेकर अब यह खबर सामने आ रही है कि आज शाम को सीएम भजनलाल शर्मा विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे। जहां उनकी मुलाकात अमित शाह से होगी। इस मुलाकात के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि कल राजस्थान मंत्रिमंडल का गठन संभव हो सकता है। सीएम के इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों की धड़कने तेज हो चुकी है, क्योंकि क्या पता मोदी-शाह के चौंकाने वाले फैसले में उनका नाम हो। इस बात को तब और मजबूती मिल जाती है जब छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल पर नजर डाले। क्योंकि वहां पर भी युवा और पहली बार जीतकर आए विधायकों को अधिक तरजीह दी गई है। ऐसे में संभावना है कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का फॉर्मूला राजस्थान में लागू किया जा सकता है। वहीं, राजनीति के जानकारों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी-शाह फूंक-फूंककर अपने कदम रख रहे है, उनके फैसले से कोई विशेष वर्ग व जाति नाराज नहीं हो, इस ओर प्रयास किए जा रहे है।


