धनतेरस पर CM भजनलाल का किसानों को बड़ा तोहफा, किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त जारी

धनतेरस पर CM भजनलाल का किसानों को बड़ा तोहफा, किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त जारी

धनतेरस पर CM भजनलाल का किसानों को बड़ा तोहफा, किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त जारी

खुलासा न्यूज़। धनतेरस के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी गृह तहसील नदबई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त की राशि रिमोट का बटन दबाकर किसानों के खातों में हस्तांतरित की। इस दौरान करीब 72 लाख किसानों को 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। नदबई की कृषि उपज मंडी में आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। समारोह में उपस्थित जनता ने गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत गिरिराज महाराज के जयकारे से की और सभी को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनकी जन्मस्थली नदबई से प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करना उनके लिए सुखद अनुभव है।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 6000 रुपये की सम्मान निधि के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 3000 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सशक्त बना रही है। उनका लक्ष्य है कि कोई भी किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |