कल गुसांईसर बड़ा आएंगे सीएम भजनलाल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

कल गुसांईसर बड़ा आएंगे सीएम भजनलाल, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को दोपहर 2:20 बजे जोड़ी (चूरू) से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 2:50 बजे श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा हैलीपेड पहुंचेंगे। वे यहां से दोपहर 2:55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 3 से सायं 4 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम गुसांईसर बड़ा में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात वे सायं 4 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर सायं 4:05 बजे तक गुसांईसर बड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे। वे यहां से सायं 4:10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सोमवार को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल और उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान प्रवेश, निकास, बैठक, पानी, छाया, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मंच, सुरक्षा आदि की तैयारियों की जानकारी ली। शिविर स्थल पर बन रहे स्टॉल्स को भी देखा। संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविर अवलोकन के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। वहीं प्रस्तावित मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |