
सीएम भजन लाल 16 को बीकानेर आयेंगे, अस्पताल व सडक़ निर्माण का शिलान्यास करेंगे




सीएम भजन लाल 16 को बीकानेर आयेंगे, अस्पताल व सडक़ निर्माण का शिलान्यास करेंगे
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 16 दिसंबर को लूणकरणसर दौरे पर आएंगे उप जिला अस्पताल,185 करोड़ व कंवरसेन लिफ्ट खालो का कार्य ,100 करोड़ से कूजटी से पीपरा सडक़ निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत । यह जानकारी कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर दी है।




