[t4b-ticker]

सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कल बुलाई कैबिनेट मीटिंग, मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा

सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कल बुलाई कैबिनेट मीटिंग, मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (2 दिसंबर) को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की इस मुलाकात को राजस्थान के राजनीतिक हलकों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इधर, सीएम ने बुधवार को कैबिनेट बैठक भी बुला ली है। सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक भजनलाल शर्मा और मोदी की मुलाकात के दौरान 2 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई…

  1. प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन
    10 दिसंबर को जयपुर में हो रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया। राजस्थान सरकार ने पिछले साल राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के मौके पर हर साल प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा की थी।

इसी के मद्देनजर इस साल पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य दुनियाभर में बसे प्रवासी राजस्थानियों को एक साथ लाना और उनके योगदान को सम्मानित करना है। बता दें कि पिछले साल राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था। प्रवासी राजस्थान सम्मेलन जयपुर के जेईसीसी सभागार में होगा।

  1. मंत्रिमंडल फेरबदल
    सीएम भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर भी चर्चा हुई है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल में प्रस्तावित बदलाव की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी है। उनसे मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान में भी मंत्रिमंडल फेरबदल हो सकता है।

पिछले कई दिनों से राज्य में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट है, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी एक दिन पहले 1 दिसंबर को कहा था कि यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

कल कैबिनेट बैठक बुलाई
भजनलाल शर्मा ने बुधवार(3 दिसंबर) को कैबिनेट बैठक भी बुलाई है। बुधवार को सचिवालय में दोपहर 3 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी, इसके बाद 4 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है।

Join Whatsapp