[t4b-ticker]

बीकानेर आए सीएम भजनलाल, ज्ञापन-शिकायतों का लंगा अंबार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर आए। इस दौरान जितने लोग सीएम के स्वागत में नजर आए, उससे अधिक शिकायत व फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की संख्या नजर आई। ये वे लोग थे, जिनकी यहां सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में सीएम बीकानेर आए तो उन लोगों को बड़ा मौका मिल गया, अपनी शिकायत व समस्या बताने के लिए। जहां-जहां सीएम रूके, वहां ऐसे लोगों की संख्या नजर आई, जिन्होंने सीएम को न केवल ज्ञापन दिया, बल्कि मौखिम रूप से अपनी समस्या भी बताई। इन लोगों से सीएम ने भी सहजता के साथ ज्ञापन प्राप्त किए, समस्याएं सुनीं। कुछेक की फरियादियों की समस्या को मौके पर अधिकारियों को बताई और उसका समाधान करने को कहा।

Join Whatsapp