
सीएम अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ी, अचानक आने लगे चक्कर






जोधपुर. तीन दिन से जोधपुर दौरे पर चल रहे सीएम अशोक गहलोत की बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से उन्हें अचानक चक्कर आने लगे। वहां मौजूद अधिकारियों ने मेडिकल टीम को बुलाया। एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम ने सर्किट हाउस पहुंचकर उनकी जांच की। फिर कुछ देर आराम करने के बाद सीएम पाली के जैतारण की निमाज पंचायत समिति के कार्यक्रम में पहुंचे। गहलोत यहां ग्रामीण ओलिंपिक के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
दरअसलए बुधवार सुबह जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई चल रही थी। तभी अचानक गहलोत को चक्कर आने लगे और तबीयत बिगड़ने लगी। सूचना पर मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन सारड़ा और उनकी टीम सर्किट हाउस पहुंची और जांच की। यहां बीपी समेत अन्य जांच की गई। बताया जा रहा है कि अभी तबीयत में सुधार है।


