Gold Silver

मानहानि केस में सीएम अशोक गहलोत को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने समन पर रोक लगाने से किया इनकार

खुलासा न्यूज। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मानहानि के मामले में सीएम अशोक गहलोत को राहत नहीं मिली हैं। दिल्ली सैशन कोर्ट ने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया हैं। हालांकि कोर्ट ने सीएम अशोक गहलोत को वीसी के जरिए पेश होने की छूट दी हैं। दरअसल, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत द्वारा संजीवनी घोटाले में उन्हें और उनके परिवार को आरोपी बताने के मामले में मानहानि का दावा किया गया था। इसी मुद्दे को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 6 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ समन जारी किया था। इसके खिलाफ गहलोत ने सैशन कोर्ट में रिवीजन फाइल की थी। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। ऐसे में अब गहलोत को 7 अगस्त को वीसी के जरिए कोर्ट में पेश होना होगा।

Join Whatsapp 26