
इस दिन बीकानेर आ सकते हैं सीएम अशोक गहलोत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महीने के आखिरी दिनों में बीकानेर संभाग दौरे की तैयारियां हो रही है। रविवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास में एक मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में संभागभर के पार्टी अध्यक्ष, पदाधिकारी, बोर्ड चेयरमैन, जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था। यहां जिलावार कार्यक्रम तय करने के साथ ही हर जिले का फीडबैक भी लिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री 28 से 30 सितंबर तक संभाग के दौरे पर रह सकते हैं। इनमें से 29 सितंबर को बीकानेर आगमन, युवा संवाद सहित कार्यक्रम करने के साथ ही रात्रि विश्राम यहीं कर सकते हैं। अगले दिन सुबह यानी 30 सितंबर को देशनोक जाने की भी संभावना है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |