मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री और विधायकों को ब्लैकमेल करते हैः जोशी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री और विधायकों को ब्लैकमेल करते हैः जोशी

कोटा. कोटा संभाग के भाजपा संगठन के प्रभारी और सांसद सीपी जोशी शुक्रवार को कोटा पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद सांसद जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ही मंत्री और विधायकों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा दिया। जोशी ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को ही लग रहा है कि सरकार उनकी जासूसी कर रही है। कांग्रेस के विधायक बयान देते हैं कि हम जनता के बीच में कैसे जाएं, जिन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था, उन्हें पूरे नहीं कर पा रहे हैं। जोशी ने कहा कि विधायकों को पार्टी के प्रति जलालत महसूस हो रही है। विधायक कहते हैं कि उनकी बात मंत्री नहीं मान रहे हैं। मंत्री कहते हैं कि अधिकारी बात नहीं मान रहे। खुद मुख्यमंत्री कहते हैं कि सरकार जाने वाली है, अधिकारियों ने मुंह मोड़ लिया है। यह सारी बातें जनता तक पहुंच रही हैं। भाजपा पर लगे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले एलीफेंट ट्रेडिंग दो बार कर चुकी है। पिछली सरकार में भी बसपा को निगल गई थी और इस बार भी ऐसा ही किया है। ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कश्मीर में हो रही हत्याओं के सवाल पर जोशी ने कहा, इस मसले पर केंद्र सरकार अपना कार्य करेगी। राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव जीतने के लिए एक सीट पर स्पष्ट बहुमत है, दूसरी सीट भी हम जीतेंगे। कांग्रेस डूबता जहाज है, ऐसे में वहां से लोग सुरक्षित जगह पर जाना चाहते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |