सीएम आज से संभाग के दाैरे पर, कल श्रीडूंगरगढ़ आएंगे, सभी नेताओं काे साधा फिर भी गुटाें में बंटी रही कांग्रेस

सीएम आज से संभाग के दाैरे पर, कल श्रीडूंगरगढ़ आएंगे, सभी नेताओं काे साधा फिर भी गुटाें में बंटी रही कांग्रेस

बीकानेर। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत अपने दाे दिन के दाैरे में सभी नेताओं काे साधा, लेकिन जमीन पर कांग्रेस दाे धड़े में बंटी रही। गाेविंद मेघवाल नाेखा ना जाकर सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। वहीं सीएम डूडी काे भटिंडा अपने साथ ले गए। सीएम शुक्रवार को बीकानेर संभाग के दाैरे पर रहेंगे। नाेखा तहसील के जसरासर में किसान सम्मेलन में पहुंचकर गहलाेत ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए हैं। सम्मेलन में जमा हुई किसानाें की भीड़ से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की ताकत काे अांका। इसका असर भी गुरुवार दिखा। सीएम डूडी काे भी अपने साथ भटिंडा ले गए। सचिन पायलट काे ना बुलाकर डूडी ने भी खेमा बदलने का संकेत दे दिया है। सर्किट हाउस गुरुवार काे राजनीति का केंद्र बना रहा। सीएम ने गोविंद राम मेघवाल, भंवरसिंह भाटी और बीडी कल्ला के साथ गुफ्तगू की। मंगलाराम और वीरेन्द्र बेनीवाल ने भी मिले। बीजेपी में जाने की चर्चाओं के चलते गाेपाल गहलाेत का सीएम से मिलना चर्चा का विषय रहा। सीएम काे शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ आएंगे। वहां तीन अलग-अलग कार्यक्रम हैं। सीएम पर अब कोलायत, खाजूवाला समेत अन्य विधानसभाओं में भी सभाएं कराने का दबाव बनने लगा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |