
सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, पढ़ें पूरी खबर





राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करने की कोशिश
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करने की कोशिश शुरू कर दी है। कर्नाटक की तर्ज पर सभी नेताओं के मतभेद दूर कर एक जाजम पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसके चलते खरगे ने सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सोमवार को दिल्ली बुलाया है। दरअसल, पिछले दिनों पायलट ने अपनी मांगों को लेकर पहले जयपुर में अनशन किया, फिर अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा की। इसके बाद उन्होंने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो वे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। इसकी मियाद 30 मई को समाप्त हो रही है। सूत्रों ने बताया कि खरगे ने गहलोत व पायलट को दिल्ली बुलाया और दोनों से अलग-अलग बैठक कर उनसे राजस्थान को लेकर चर्चा करेंगे।

