बीकानेर में बादल छाए लेकिन बरसात का इंतजार, क्या कहता है मौसम विभाग

बीकानेर में बादल छाए लेकिन बरसात का इंतजार, क्या कहता है मौसम विभाग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आषाढ़ की विदाई होते-होते जिले में आसमान में बादल तो नजर आने लगे हैं लेकिन बरसात अब भी नहीं आई है। मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए हुए है, लेकिन बरसात का अभी भी इंतजार है। बादल आने से गर्मी का असर कम होने लगा।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र और सक्रिय मानूसन का असर फिलहाल पूर्वी राजस्थान में ही है। जहां रोज पांच से सात इंच तक बारिश हो रही है। पश्चिमी राजस्थान में मूसलाधार बारिश के लिए सिर्फ इंतजार ही है।
आने वाले चार-पांच दिन कमोबेस ये ही हालात रहने के आसार हैं। छिटपुट बारिश होती रहेगी लेकिन मूसलाधार बारिश के आसार नहीं है क्योंकि हवा साथ नहीं दे रही। हवा का रुख पश्चिमी होने की वजह से बारिश के लिए आधार मजबूत तैयार नहीं हो रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक तीन से चार दिन में हवा का रुख बदल सकता है। उसके बाद ही पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने के आसार हैं। हालांकि अब उमस धीरे-धीरे कम होती जा रही है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में बारिश के कारण तापमान भी कम होता जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |