राजस्थान में आज फिर जमकर बरसेंगे बादल, भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आज फिर जमकर बरसेंगे बादल, भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मानसून की मेहरबान है। पिछले 48 में प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी जयपुर के आसमान में बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर स्थानों पर अगले तीन-चार दिन में मेघगर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अगले 72 घंटे कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
श्रीगंगानगर में 70 प्रतिशत पानी की निकासी का काम पूरा:
श्रीगंगानगर शहर में शुक्रवार को अतिवृष्टि से बिगड़े हालात पर प्रशासन ने सेना व बीएसएफ की मदद से काफी हद तक काबू पा लिया है। जल भराव की दृष्टि से शहर में दो स्थान संवेदनशील है जहां से पानी निकासी का काम चल रहा है। श्रीगंगानगर में हुई अतिवृष्टि के कारण बंद हुई बिजली आपूर्ति शनिवार शाम तक बहाल हो गई। इसके साथ ही शहर के अधिकतर इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी शुरू हो गई। इससे लोगों को राहत मिली।
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने पत्रिका को बताया कि सेना व बीएसएफ की मदद से शुक्रवार रात तक पानी की निकासी का काम 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया। सेना के ज्यादातर जवान वापस चले गए हैं। केवल एक-एक जवान वहां तैनात हैं जहां पानी की निकासी के लिए सेना की मोटरें लगी हुई है। शनिवार दोपहर कुछ देर बारिश से जल निकासी के काम में बाधा आई।
गनीमत रही कि बारिश का दौर ज्यादा देर नहीं चला। कलक्टर ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण शहर से किसी का पलायन नहीं हुआ। हालांकि निचली बस्तियों के कुछ परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी भवनों में ठहराया गया है। जल भराव के कारण शहर की निचली बस्तियों में जिन परिवारों के चूल्हे नहीं जले, वहां भोजन के पैकेट वितरित करवा रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |