बीकानेर को बादलों ने घेरा, हवा में ठंडक, ग्रामीण इलाक़ों में इंद्रदेव हुए मेहरबान, श्रीगंगानगर में तेज बारिश

बीकानेर को बादलों ने घेरा, हवा में ठंडक, ग्रामीण इलाक़ों में इंद्रदेव हुए मेहरबान, श्रीगंगानगर में तेज बारिश

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। कई दिनों के इंतजार के बाद आखिर बुधवार को इंद्रदेव श्रीगंगानगर शहर पर भी मेहरबान हुए। करीब बीस मिनट से ज्यादा समय तक तेज बरसात से शहर की सड़कों पर पानी भर गया। कुछ ऐसे ही हालात केसरीसिंहपुर में भी रहे। बरसात से इलाके के किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई वहीं उमस से परेशान लोगों को भी राहत मिली।

बीकानेर में बुधवार को दोपहर बाद चारों तरफ बादलों का ऐसा जमावड़ा रहा कि पारा भी गिर गया। उधर, मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। पिछले एक पखवाड़े में बीकानेर में दाे बार तेज बारिश हुई है, जिससे शहर के अधिकांश तालाबों में पानी पहुंच गया।

लूणकरणसर में मौसम ने मिजाज बदला। दोपहर को हल्की बारिश होने के बाद उमस और गर्मी से हाल बेहाल हो रहा था। लेकिन रात्रि को बरसात आने से गर्मी से मिली राहत। तहसील के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश अच्छी हुई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |