Gold Silver

बीकानेर शहर में हल्की रिमझिम बारिश कर लौट गए बादल, ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश, अलर्ट जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में हल्की रिमझिम बारिश कर बादल लौट गए। आसमान में काले बादलों को देख तेज बारिश की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन रिमझिम बारिश ही हुई। मौसम विभाग ने बारिश दर्ज तो की है लेकिन बहुत कम। दरअसल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मौसम विभाग के ऑफिस में बारिश बहुत कम हुई थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के समाचार है।

बासी-बरसिंहसर में करीबन एक घंटे तक तेज बारिश हुई। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के लोडेरा गांव में जबर्दस्त बारिश हुई, यहां दस से पंद्रह अंगुल बारिश हुई है। हेमासर में भी तेज बारिश हुई है। लोडेरा व हेमासर के आसपास के गांवों में भी तेज बारिश हुई है। लोडेरा में तेज बारिश से गांव में हर तरफ पानी भर गया है। लूणकरनसर में बारिश नहीं हुई है। वहीं खाजूवाला सहित अन्य एरिया में भी फिलहाल बारिश नहीं हुई है। वहीं विभाग ने तेज बारिश व आकाशी बिजली गिरने की संभावना जताई है।

Join Whatsapp 26