
ग्रामीण इलाकों में बरसे बादल, शहर में धूलभरी आंधी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले दिनों लगातार तेज गर्मी से जनजीवन परेशान है। इस बीच रविवार देर शाम को जिले के ग्रामीणों इलाकों में बारिश हुई है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ मौसम सुहाना हो गया। जिले के कोलायत, नोखा व श्रीडूंगरगढ़ कस्बों के गांवों में अच्छी बारिश की सूचना है। वहीं शहर में तेज हवा चल रही है, खबर लिखे जाने तक शहर में कहीं पर भी बारिश नहीं है। हालांकि हवा के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। हालांकि देशभर बादलों की आवाजाही रही। शाम होते ही धूलभरी आंधी शुरू हो गई। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि देररात तक बारिश होने की संभावना है।


