कस्बों के गांवों में जमकर बरसे बादल, गलियों में भरा पानी, यहां दीवार ढहने से बच्ची की मौत

कस्बों के गांवों में जमकर बरसे बादल, गलियों में भरा पानी, यहां दीवार ढहने से बच्ची की मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मानसून एक बार फिर बीकानेर पर मेहरबान हो गया है। बीकानेर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार को दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने बीकानेर शहर को तरबतर कर दिया। वहीं, कस्बों के गांवों में जमकर बरसे बादलों ने फसलों को जीवनदान दे दिया है। उधर, कोलायत सहित कई क्षेत्रों में बारिश से फसलें चौपट भी हुई है। इस बीच छत्तरगढ़ में एक मकान की दीवार ढहने से विनोद नामक बच्चे की मौत हो गई। कच्चे मकान की इस दीवार की चपेट में मां-बेटे दोनों आए, लेकिन मां बच गई। दरअसल, मौसम विभाग ने शनिवार को बीकानेर जिले में बारिश की चेतावनी दी थी। दोपहर में बीकानेर में बारिश की उम्मीद नजर आई। दोपहर करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई। हालांकि शहर में तेज बारिश नहीं होकर रिमझिम बारिश की हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया। वहीं, कोलायत, खाजूवाला व श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अच्छी बारिश हुई है। जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया। श्रीडूंगरगढ़ के बाड़ेला गांव में जोरदार हुई। बारिश से बाढ़ के हालात बन गए है। गांव के निचले इलाके, ब्राह्मण मोहल्ले में तो 30 से अधिक घरों में पानी घुस गया है। गांव की चौपाल, गलियों में पांच फीट से अधिक पानी जमा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो घंटे तक लगातार बारिश हुई, जैसे बादल फटा हो। बारिश के बाद ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने से खासा सामान का नुकसान भी हुआ है। इसके अलावा तोलियासर, जाखासर, कल्याणसर नया, लिखमीसर उत्तरादा, बीकानेर व चूरू के गांवो में भारी बरसात हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |