Gold Silver

बीकानेर में जमकर बरसे बादल,  शहर के साथ गांवों में 30 मिनट तक बारिश, तेज बारिश का अलर्ट जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  मानसून ने आखिरकार बीकानेर में दस्तक दे दी है। पहले पांच जुलाई और फिर दस जुलाई तक बीकानेर पहुंचने वाले मानसून ने सोमवार की शाम दस्तक दी तो शहर के साथ गांवों को भी तरबतर कर दिया। बीकानेर से लूणकरनसर तक पूरे मार्ग में बारिश हुई है। करीब आधे घंटे तक लगातार हुई इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर उम्मीद जगा दी है।

सोमवार को सुबह से शाम तेज गर्मी रही। तापमान एक बार फिर 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। शाम होते-होते बीकानेर को बादलों ने घेर लिया। करीब सात बजे तेज बारिश अचानक से शुरू हुई। कुछ देर थमने के बाद फिर से शुरू हुई तो आधे घंटे तक जमकर बरसी। शहर के अलावा गांवों में भी अच्छी बारिश हुई है। लूणकरनसर, अरजनसर, महाजन में भी बारिश की सूचना है। लूणकरनसर में जमकर बरसे बादल तो उम्मीद बंध गई कि बारानी क्षेत्र में भी कुछ फसल हो सकती है। लूणकरनसर के पीपेरा, कपूरीसर, मलकीसर छोटा, भाड़ेरा, चार बीएचडी, हरियासर, शेरपुरा, महाजन, अजीतमाना, करनाली, लखावर, हापासर, भाडेरा, शेखसर, मनोहरिया, नकोदेसर, खपारसर, रांवासर, चांदसर, नाथूसर सहित दो दर्जन गांवों में अच्छी बारिश हुई है। अभी मानसून दो दिन बीकानेर में ठहरा तो किसानों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चौबीस घंटे में बीकानेर में फिर तेज बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp 26