
बीकानेर शहर में जमकर मेघ बरसे, नाले उफान पर , निगम खुद डूबा





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में एक बार फिर बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। हालात इतने बदतर है कि नगर निगम कार्यालय खुद पानी में डूब गया।
शनिवार को शाम के बाद मौसम ने करवट ली और जमकर मेघ बरसे। शहर में देर शाम शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। इस दौरान कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इस दौरान कई जगह बीकानेर में बिजली गिरने के कयास लगाए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज ठीक बारिश हुई है।
इस बार प्री-मानसून और अब मानसून में ज्यादा बारिश से फसलों को फायदा होगा। बाजरी, मूंग, मोठ व ग्वार की बिजाई का रकबा बढ़ेगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



