Gold Silver

बीकानेर में संकट के बादल : फिर फेरा उम्मीदों पर पानी, अब 29 तक उम्मीद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बीकानेर में मानसून की एंट्री के बावजूद भी बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
सावन आया लेकिन जिला मुख्यालय पर अब भी बादल तरसा रहे हैं। जिले में अलग-अलग स्थानों पर कुछ किलोमीटर के दायरे में तो इन दिनों वर्षा हुई है जिला मुख्यालय पर बरसात का इंतजार है। बुधवार को भी हालात ऐसे ही रहे। सुबह दिन की शुरुआत में कुछ गर्मी रही लेकिन दोपहर बाद चली हवा राहत देने वाली रही।

दिन भर छाए रहे बादल
इलाके में मानसून का औसत समय दस जुलाई के आसपास रहता है लेकिन इस दौरान इलाके के लोगों को वर्षा का इंतजार है। पिछले दिनों नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ आदि इलाकों में कुछ समय के लिए वर्षा हुई। हालांकि इसका दायरा सीमित था। इससे यह पूरे इलाके के लिए उपयोगी साबित नहीं हो पाई।

अब उनतीस तक उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इलाके में 27 से 29 जुलाई के बीच वर्षा का अनुमान था। अब केवल उनतीस जुलाई को ही वर्षा की उम्मीद है। इलाके में बुधवार को कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था लेकिन इसके ज्यादा प्रभावी नहीं होने हवा चली और नमी तो महसूस हुई लेकिन वर्षा नहीं हुई।

Join Whatsapp 26