बीकानेर में बादलों ने डाला डेरा, इंद्रदेव नहीं हुए मेहरबान, श्रीगंगानगर में जमकर बरसे बादल

बीकानेर में बादलों ने डाला डेरा, इंद्रदेव नहीं हुए मेहरबान, श्रीगंगानगर में जमकर बरसे बादल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर गुरुवार दोपहर करीब पंद्रह मिनट तक बरसे बादलों से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली। इससे पहले दिन की शुरुआत से इलाके में गर्मी का असर था। दोपहर तक तेज धूप थी लेकिन इसके बाद अचानक बादल घिर आए और बरसात शुरू हो गई। बरसात महज पंद्रह मिनट के लिए हुई लेकिन यह गर्मी से राहत देने वाली थी। बरसात के दौरान जरूरी कामकाज से सड़कों पर निकले लोग छतरियां लिए नजर आए।

वहीं बीकानेर की बात की जाए तो दिनभर बादलों की आवाजाही रही , लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई । सुबह से शाम तक ग्रामीण आस लगाए बैठे रहे , लेकिन इंद्रदेवता मेहरबान नहीं हुवे । मानसून का आलम यह है कि बीते चार दिनों से बारिश नहीं हो रही है। यहीं स्थिति बनी रही तो किसानों को फसल तैयार करने में पसीने छूट जाएंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |