
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, कई गाड़ियां मलबे में दबीं, राजस्थान के कोटा में बाढ़





उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, कई गाड़ियां मलबे में दबीं, राजस्थान के कोटा में बाढ़
उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। हादसा रात 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। भारी बारिश और मलबे के कारण SDM आवास सहित कई घरों में मलबा घुस गया। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। 2 लोग लापता हैं। उधर राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, भीलवाड़ा में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। बूंदी के नैनवां में 9 घंटे में 13 इंच पानी बरसा। भीलवाड़ा के बिजौलिया में 24 घंटे में 166mm बारिश होने से पंचानपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया। एरू नदी उफान पर आ गई। जयपुर में भी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है।
उधर मध्य प्रदेश के उज्जैन समेत 13 जिलों में बारिश का अलर्ट है। शुक्रवार को भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश हुई है। प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से औसत 33.6 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 27.4 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.2 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। हिमाचल प्रदेश के ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर अब भी जारी है। राज्य में 23 से 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे-305 समेत 347 सड़कें अभी भी बंद हैं। 20 जून से मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 295 मौतें हो चुकी हैं।

