महावीर इंटरनेशनल द्वारा कपड़े की थैली मेरी सहेली अभियान अंतर्गत रा.उ.मा. विद्यालय सुजानदेसर में वितरित किए कपड़े के थैले

महावीर इंटरनेशनल द्वारा कपड़े की थैली मेरी सहेली अभियान अंतर्गत रा.उ.मा. विद्यालय सुजानदेसर में वितरित किए कपड़े के थैले

महावीर इंटरनेशनल द्वारा कपड़े की थैली मेरी सहेली अभियान अंतर्गत रा.उ.मा. विद्यालय सुजानदेसर में वितरित किए कपड़े के थैले
प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल से बचाव ही पर्यावरण सुरक्षा का उपाय है- रविन्द्र जैन
बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल जनसेवार्थ- जनहितार्थ सेवा कार्यों के अंतर्गत अपने 50 वें वर्ष को गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में मना रहा है। इसके तहत पर्यावरण जन जागृति अभियान महावीर इंटरनेशनल के चारों केन्द्र महावीर इंटरनेशनल बीकानेर, गंगाशहर, बीकाणा वीरा केन्द्र और गंगाणा वीरा केन्द्र द्वारा चलाया जा रहा है।
2 अक्टूबर बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के चारों केन्द्र की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में पर्यावरण जन जागृति अभियान च्सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेरज् संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीर रविन्द्र जैन ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल नहीं करने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विद्यालय के बालक- बालिकाओं को संबोधित करते हुए जैन ने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया और कहा कि हमें जितना हो सके, प्लास्टिक की थैलियों का, बोतलों और अन्य वस्तुओं का दैनिक जीवन में कम से कम उपयोग करना चाहिए। यह पर्यावरण के लिए ही नहीं हम सबके लिए घातक है। इनके कम से कम इस्तेमाल से हम पर्यावरण संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। संगोष्ठी में कार्यक्रम प्रभारी उप निदेशक पर्यावरण रीजन 5 वीरा भारती गहलोत, महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष वीर नरेन्द्र सुराणा, गंगाशहर अध्यक्ष वीर टोडरमल चौपड़ा, गंगाणा वीरा केन्द्र अध्यक्ष वीरा रक्षा बोथरा, सचिव वीरा सरिता नाहटा, बीकाणा वीरा केन्द्र कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा, सदस्य वीर त्रिलोकचंद बाफना, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, जेठमल नाहटा, वीर प्रवीण मित्तल, वीर सुरेश गुप्ता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। सभी उपस्थितजनों ने च्कपड़े की थैली मेरी सहेलीज् धरती मां का गला घोंटता, गौमाता का काल बना है, बंद करो भाई बंद करो, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करोज् के नारे लगाए। सभी आगंतुको का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता ने किया ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |