
झोलाछाप डॉक्टर आया गिरफ्त में,चिकित्सा विभाग की कार्यवाही






बीकानेर। जिले के श्रीडूगंरगढ़ तहसील के उदरासर गांव में चिकित्सा विभाग ने एक झोलाछाप डॉक्टर को पकडा है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीमोहन जोशी की अगुवाई में उदरासर गांव के प्राथमिक चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान यह झोलाछाप चिकित्सक पकड़ में आया। बताया जा रहा है कि कोटा के केवल नगर निवासी शक्ति विश्वास नाम का यह झोलाछाप चिकित्सक प्राथमिक चिकि त्सालय नजदीक स्थित पटवार घर में अपनी दुकान चला रहा था। जिसकी भनक लगने के बाद डॉ श्रीमोहन की टीम पटवार भवन पहुंची। जहां यह झोलाछाप ग्रामीणों को दवाई दे रहा था। इससे बडी मात्रा में दवाई वं इंजेकशन जब्त किए गए है। आरोपी को पकडऩे के बाद डॉ जोशी ने उपखण्ड राकेश कुमार न्यौल को सूचना दी जिसके बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने शक्ति विश्वास को हिरासत में लिया। जानकारी मिली है कि पिछले 3 वर्षो से यह झोलाछाप यहां अनैतिक रूप से अपनी दुकान चला रहा था। इसके पास से ऐसी दवाईयां मिली है जिसे देने से पूर्व में चिकित्सक भी परीक्षण करता है।


