
नयाशहर थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन





नयाशहर थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन
बीकानेर। वर्तमान परिपेक्ष तथा आगामी त्यौहारों के मध्यनजर सांम्प्रदायिक सौहार्द तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नयाशहर थाने में सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें थाना के सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व मोहल्ले के मौजिज लोग शामिल हुए। मिटिंग के दौरान थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक सुश्री कविता पुनिया द्वारा उपस्थित नागरिकों को थाना ईलाका में आगामी त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने व त्यौहारों को सद्भावना पूवर्क मनाने एवं सभी समुदायो के लोगो को आपस मे मिल जुलकर रहने के लिए प्रेरित किया गया व थाना क्षैत्र मे शांति व्यवस्था बनाने के सदंर्भ मे विचार विमर्श किया गया। सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ/वैमनस्यता फैलाने वाले लोगों की तुरन्त जानकारी देने हेतु अवगत करवाया गया। साईबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ फोटो अपलोड नहीं करने व उनकी पोस्ट व रील को शेयर नहीं करने व उनकी तरफ आकर्षित नहीं होने के संबंध में समझाईश की गई व ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को सुचित करने के लिये कहा तथा उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों की पालना करने के साथ-साथ दुपहिया वाहनों पर हेलमेट आवश्यक रूप से लगाने के लिये प्रेरित किया गया व यातायात नियमों की जानकारी दी गई, नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई व नशे के विरूद्ध अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई तथा महिला अत्याचारो, बालको के विरूद्ध होने वाले अपराध, कमजोर वर्गो के विरूद्ध होने वाले अपराधो के बारे में जानकारी दी गई।

