Gold Silver

नापासर थाने में हुई सीएलजी की बैठक, नव नियुक्त सीओ एवं थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों के साथ की वार्ता

नापासर थाने में हुई सीएलजी की बैठक, नव नियुक्त सीओ एवं थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों के साथ की वार्ता
बीकानेर/नापासर। नापासर में नव नियुक्त थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार एवं गंगाशहर नव नियुक्त सीओ पार्थ शर्मा ने नापासर पुलिस थाने में गुरुवार शाम को पूरे थाना इलाके के सीएलजी सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन करके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की है,इस मौके पर थानाधिकारी लक्ष्मण ने सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत करवाया एवं नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने एवं सडक़ सुरक्षा का नियमित पालन करवाने और लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया, सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक टिप्पणी न करे व अपने-अपने क्षेत्र में इस बारे में सजक करने की जानकारी दी, सीओ पार्थ ने सीएलजी सदस्यो से कहा कि आपात स्थिति में सभी सदस्य पुलिस प्रशासन की सहायता करे व पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने की अपील की गई,
नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया एवं नापासर के समाज सेवक किशन लाल मोहता ,नापासर के युवा व्यापारी विष्णु स्वामी सहित नापासर के लोगों ने कस्बे में मुख्य बाजार में से तेज गति से एवं म्यूजिक हॉर्न बजाते हुए निकलने वाली बसों को पाबंद करे एवं सुबह 8.30 से शाम 6.30 बजे तक बाजार में से कोई भी भारी वाहनो एवं निजी बसों का संचालन बंद करे , क्यों की मुख्य बाजार सकड़ा होते हुए नापासर क्षेत्र की सबसे बड़ी बालिका विद्यालय भी है, इसके अलावा नापासर में बिक रही अवैध शराब एवं अवैध ब्रांच पर उचित कार्यवाही करे, नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने सीओ पार्थ शर्मा एवं थानाधिकारी लक्ष्मण को बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम में रात्रि कालीन अगस्त सुनिश्चित करें एवं स्टेडियम में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीने एवं स्टेडियम को नुकसान करने का कार्य किया जा रहा है,स्टेडियम में गांव के महिला पुरुष एवं युवा सुबह-शाम घूमने के लिए जाते हैं, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा द्वारा महिलाओं एवं ग्रामीणों के लिए स्टेडियम में लाखों रुपए लगाकर घूमने के लिए ट्रैक, लाइट ,मिनी जिम,बच्चो के लिए झूले लगाए हुए हैं, इस मौके पर नापासर से भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,किशन लाल पेड़ीवाल,भंवर लाल ढाका,राधे व्यास,विष्णु स्वामी,पप्पू नाई ,सूरतसिंहपूरा से मोहिनी देवी , सिंथल से महेशदान,खारड़ा से रवि सारस्वत,रामसर रामरख कस्बा,मांगीलाल सारण, तेजरासर से रमेश कुमार, मुंडसर देवाराम मुंड, हिमतासर से रामसिंह तंवर, गाढ़वाला से जगदीश सारण,सहित आमजन शामिल हुए।

Join Whatsapp 26