उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर मनाया जा रहा स्वच्छता सप्ताह

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर मनाया जा रहा स्वच्छता सप्ताह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर मंडल द्वारा कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए इसे फैलने से रोकेने के प्रयास के तहत स्वच्छता सप्ताह का 10 से 16 अगस्त तक आयोजन किया जा रहा है। रेलकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए स्वच्छता के प्रति सजग रहने व इसके लिये श्रमदान के माध्यम से तथा अन्य व्य्क्तयों को इसके लिए प्रेरित करने और भारत को स्वच्छता में शीर्ष पर ले जाने की शपथ दिलाते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसके लिए बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वनच्छता के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना के प्रभाव को कम करने में भी सफाई बहुत आवश्यक है। रेलवे इसके लिए पूरी तरह सजग एव चौकस है । रेलवे के सभी विभागों द्वारा स्टेशनों, रेलपथों पर तथा रेलवे कॉलोनियों में सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है।इसके लिए रेलवे द्वारा स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार सभी स्टेशनों पर डस्टबीन रखे गये है ताकि कचरा उसमें डाला जा सके।बीकानेर ,हिसार व भिवानी स्टेशनों पर ऑटो-एनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार एनाउंस कर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |