शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट





बीकानेर। शहर में लॉकडाउन उसके बाद कई क्षेत्रों में कफ्यू के बाद पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। कई ऐसे इलाके है जहां पिछले एक सप्ताह से सफाईर्मी आ नहीं रहे है जिसके कारण सड़कों व गलियों में कचरे के ढेर एकत्रित हो गई है। कई जगहों पर सीवर लाईन चोक हो गई है। निगम ने अपने कर्मचारियों को भोजन वितरण के कार्य में लगा दिया इसके कारण सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। जबकि सफाईकर्मियों को लॉकडाउन से दूर रखा गया है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने आदेशों में लिखा है सफाईकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, अग्निशन आदि आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन व कफ्यू क्षेत्र में आने जाने पर रोक नहीं है उनके पास निर्धारित पास उपलब्ध है। नगर निगम ने अपने सफाईकर्मियों को पास बनाने की बात कही है इतना कुछ होने के बाद मौहल्ले सफाईकर्मी दिखाई नहीं दे रहे है। जब सर्किल ऑफिसर से बात करते है तो कहते है अभी तो निगम में डियूटी लगी है।


