सफाई की अव्यवस्था,लगा रही शहर पर धब्बा,देखे विडियो

सफाई की अव्यवस्था,लगा रही शहर पर धब्बा,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम की ओर से लाखों दावे किये जा रहे है। सोशल मीडिया में तो इस बात का प्रचार कर वाहीवाही लूटी जा रही है कि अब छुट्टी वाले दिन भी कचरा संग्रहण किया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि आज भी शहर में सफाई की अव्यवस्था धब्बा लगा रही है। हालात यह है कि सीवरेज जाम से अनेक मोहल्ले व शहर के प्रमुख बाजार त्रस्त है। जिसके चलते यहां के व्यापारियों व स्थानीय निवासियों का रहना दुभर हो रहा है। मंजर यह है कि बरसाती सीजन में यह सफाई की अव्यवस्था का बदनुमा दाग कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। खुलासा जल्द ही निगम की पोल खोल कार्यक्रम के तहत गली गली का सर्वे कर शहर में बंटाधार हो रही सफाई व्यवस्था की पोल खोलेगा।

https://youtu.be/jl6E1X5OwJA

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |