रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चलेगा सफाई अभियान, हर घर में जलाई जाएगी श्रीराम ज्योति

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चलेगा सफाई अभियान, हर घर में जलाई जाएगी श्रीराम ज्योति

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित देशभर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच बीकानेर भाजपा ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों में सफाई अभियान चलाने का निर्णय किया है। इस सम्बंध में आज संभाग कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सफाई अभियान चलाया जाएगा। आनंद सिंह भाटी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को बीकानेर जिले के हर घर में श्री राम ज्योति जलाई जाएगी मंदिरों में दीपोत्सव और भजन-कीर्तन के साथ ही अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। जिसके लिए मंदिरों में एलईडी लगवाई जाएगी और भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण देंगे। इस कार्यक्रम का संयोजक उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय को बनाया गया है। आज की बैठक में महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, मंत्री संगीलाल गहलोत, जगदीश सोलंकी, इंद्र व्यास, कौशल शर्मा, भारतीअरोड़ा, कुणाल कोचर, कैलाश राजपुरोहित, चंद्रप्रकाश गहलोत, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, अभय पारीक, वेदव्यास, राजाराम सीगड़, सोहनलाल चावरिया, दीपक यादव, चंद्रप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |