लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया

लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया

बीकानेर। श्रीराम कला मंदिर व टीम सुनीता व्यास के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसके तहत लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सफाई व सेनेटाइजर किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से केन्द्र सरकार ने कड़े फैसले लेते हुए कोरोना को रोकने में काफी हद तक प्रयास किया है। यह सराहनीय कदम है हमें कोरोना से बचने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालना करना चाहिए। पार्षद पति दुर्गाशंकर व्यास ने कहा कि पिछले छ: वर्षों में देश के लिए जो प्रधानमंत्री ने किया वह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम में महापौर पति विक्रम सिंह, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, किशोर आचार्य,पूर्व पार्षद नरेश जोशी, प्रदीप उपाध्याय,विजय कोचर, अशोक माली,एड. दमोदर दास भादाणी, मक्खन जोशी, रमजान छिंपा,राजा,किशन मोदी, मुरली दैया, संवारलाल जाट आदि ने सफाई अभियान में सहयोग किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |