सफाई कर्मचारियों ने पार्षदों को दी धमकी

सफाई कर्मचारियों ने पार्षदों को दी धमकी

बीकानेर। पार्षदों द्वारा रात्रि में नगर निगम भंडार के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे है। जिसको अभी तक नहीं खोला जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। पार्षदों ने एक भी सफाई वाहन को भंडार से बाहर नहीं निकलने दिया है। इस बीच भंडार के कर्मचारियों व धरना लगाकर बैठे पार्षदों के बीच झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने पार्षदों को धमकी दी है कि अगर एक घंटे अंदर-अंदर ताला नहीं खोला गया तो मार देंगे या मर जाएंगे। कर्मचारियों की इस धमकी के बाद आपस में झड़प हो गई। बता दें कि इससे पहले पार्षदों ने चौखूंटी पुल पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। जहां आमजन के विरोध के बाद पार्षदों ने जाम को खोल दिया। अब कर्मचारियों के साथ वार्ता के बाद कर्मचारियों की ओर से दी गई धमकी के बाद दोनों के बीच माहौल गर्मा गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |