हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए इंग्लिश स्कूलों में लगेंगी क्लास, एक ही स्कूल में दो पारियों में दोनों की पढ़ाई

हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए इंग्लिश स्कूलों में लगेंगी क्लास, एक ही स्कूल में दो पारियों में दोनों की पढ़ाई

हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए इंग्लिश स्कूलों में लगेंगी क्लास, एक ही स्कूल में दो पारियों में दोनों की पढ़ाई

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के बाद कई जिलों में हिंदी माध्यम के स्कूल ही नहीं बचे थे। इससे हिंदी माध्यम में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब जिन स्कूल परिसरों में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल संचालित हैं, वहां हिंदी माध्यम का स्कूल भी शुरू किया जाएगा।

एक ही परिसर में दो पारी में होगी पढ़ाई

शिक्षा विभाग के नए निर्णय के तहत अब स्कूल दो पारी में संचालित होंगे। पहली पारी में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं चलेंगी, जबकि दूसरी पारी में उसी परिसर में हिंदी माध्यम की पढ़ाई होगी। इससे हिंदी माध्यम के छात्रों को अपने क्षेत्र में ही शिक्षा का अवसर मिल सकेगा और उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन ग्राम पंचायतों में हिंदी माध्यम का कोई विद्यालय नहीं है और केवल अंग्रेजी माध्यम का स्कूल संचालित है, वहां दो पारी में स्कूल चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

देवनानी ने किया आवेदन का आह्वान

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को हिंदी माध्यम में पढ़ाना चाहते हैं, वे नजदीकी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से संपर्क कर प्रवेश के लिए आवेदन करें। इससे छात्रों को मातृभाषा में पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा और शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |