Gold Silver

बीकानेर में 12वीं क्लास के स्टूडेंट का अपहरण, जमकर पीटा, तीन आरोपी चार दिन पुलिस रिमांड पर, घटना में प्रयुक्त वाहन ज़ब्त

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में 12वीं क्लास के स्टूडेंट का पिस्टल के बल पर अपहरण किया गया। फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसको नंगा किया और जमकर पीटा। 17 साल के इस नाबालिग के साथ हुई ज्यादती का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक उसी के गांव के रहने वाले हैं। घटना 24 अगस्त की है। मामला बीकानेर का है। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में एसआई रणवीर सिंह ने बताया कि तिनों आरोपियों को आज कोर्ट ने पेश किया गया , ज़हा न्यायाधीश ने चार दिन का पुलिस रिमांड दिया है ।

एसआई रणवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को सद्दाम हसन, रामलाल नाई (28) और श्याम दास साध (49) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी गांव में ही खेती करते हैं। इनके अलावा एक अन्य की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। वो नाबालिग है या नहीं, इस बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, वीडियो में कार साफ-साफ दिख रही है। उसका नंबर भी दिख रहा है एक युवक नाबालिग को जमकर पीट रहा है। नाबालिग उसके आगे गिड़गिड़ा रहा है। फिर भी युवकों का दिल नहीं पसीज रहा है।

Join Whatsapp 26