Gold Silver

दसवीं का रिजल्ट जारी: 82.89 प्रतिशत रहा परिणाम, लड़कियों ने बाजी मारी

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरीए प्रवेशिका और सेकेंडरी व्यवसायिक एग्जाम का रिजल्ट सोमवार दोपहर जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जयपुर के शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में रिजल्ट घोषित किया। इस साल कुल रिजल्ट 82ण्89 प्रतिशत रहा।

पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। यह बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा थाए ऐसे में इस बार का रिजल्ट इससे कम रहा। लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहाए जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81ण्62 है।

पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 17 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99ण्56 प्रतिशत रहा। वहींए साल 2020 में 80ण्64 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फॉर्मूला पर रिजल्ट जारी किए गए। इस साल 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए।

रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 82ण्95 प्रतिशत रहा। जबकि प्राइवेट का 31ण्13 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84ण्38 रहाए जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है। रिजल्ट्स बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्सए साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

99.56 प्रतिशत रहा पिछले साल रिजल्ट
साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 99.51 और लड़कियों का 99.52 रहा। 12,04,606, छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 44,875 स्टूडेंट्स ने सेकंड जबकि 352 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया। एक छात्र के सप्लीमेंट्री आई। 10वीं बोर्ड में 12 लाख 55 हजार 385 छात्र-छात्राएं थे। इनमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए।

वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम रू 80.64 प्रतिशत
कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80ण्64 प्रतिशत रहा।

यह रहा 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्सए साइंस व कॉमर्स संकाय का परिणाम जारी किया जा चुका है। साइंस में 96ण्53ए कॉमर्स में 97ण्53 आट्‌र्स में 96ण्33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

पिछले साल नहीं हुई परीक्षाएंए फ ार्मूले से तय किया रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना 4 दिसंबर 1957 को हुई थी। हर साल बोर्ड परीक्षा आयोजित करता था। कोरोना के कारण 2021 में परीक्षा नहीं हो पाई। सरकार ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया। मार्क्स के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फ ॉर्मूला के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा। इसके बाद बोर्ड ने अपना परीक्षा परिणाम घोषित किया। यह परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा।

Join Whatsapp 26