
10वीं की छात्रा के साथ किया दो साल तक दुष्कर्म





पाली। नाबालिग को प्रेम के जाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले दो वर्षों में कई बार बलात्कार करने के बाद आरोपी युवक शादी से मुकर गया। आहत नाबालिग वीडियो कॉल कर उससे शादी की विनीत की लेकिन वह नहीं माना तो नाबालिग ने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया। गनीमत रही कि परिजन उसे समय पर अस्पताल ले गए। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला उजागर हुआ तो पीडि़ता ने सिरियारी थाने में आरोपी जोजावर निवासी इमरान (21) पुत्र यासीन खान के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक 10वीं की छात्रा से आरोपी इमरान खान ने शादी करने का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि पिछले करीब दो वर्षों में आरोपी ने उसके साथ आठ बार बलात्कार किया। शादी करने को कहती तो टाल देता।
फोन किया तो कहा मर जा पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि जहर खाने से पहले उसने इमरान को फोन किया था। लेकिन उसने कहा कि वह शादी नहीं कर सकता। तुझे जहर खाना हो तो खा ले। इस पर उसने आत्महत्या के उद्देश्य से जहर खा लिया।
पीडि़ता ने लगाए कई लड़कियों से संबंध के आरोप घटना को लेकर पीडि़ता ने बताया कि आरोपी के अन्य कई लड़कियों से भी संबंध रहे है। इसके चलते एक लडक़ी गर्भवती तक हो गई थी उसे अपना गर्भ गिराना पड़ा था। दूसरी लडक़ी से दोस्ती के चक्कर में वह उससे शादी नहीं कर रहा था।
व्यापारियों ने प्रतिष्ठिान बंद रख जताया विरोध घटना को लेकर मंगलवार सुबह व्यापार संघ, हिन्दू संगठनों ने आधा दिन जोजावर में प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही स्कूल के निकट मनचलों के खड़े रहने पर पाबंदी लगाने की मांग की।


