Gold Silver

30 साल बाद एक-दूसरे से मिले आरबीएम स्कूल के 10वीं के सहपाठी, शिक्षकों का किया सम्मान

बीकानेर। शनिवार और रविवार दो दिन बाद नत्थूसर गेट स्थित राजस्थान बाल मंदिर स्कूल के सहपाठियों के लिए खास बना। अवसर था 1994 और 1995 बैच की रियूनियन का। देश और विदेश में जहां भी वर्षों से जो सहपाठी नहीं मिले, वे दो दिन तक साथ रहे। कोई दुबई, सूरत, कोलकाता, मुम्बई, जयपुर, नागौर आदि जगहों से आकर एक-दूसरे को जाना, पुरानी यादें ताजा की। उन पुराने पलों की याद को हमेशा अपने जहन में बनाए रखने के लिए वे रविवार को फिर से आरबीएम स्कूल पहुंचे। स्कूल के शिक्षक रमेश व्यास और सुरेश व्यास ने उनकी कक्षाएं ली। प्रार्थना की, टिफिन किया, बर्थ डे टाफी का वितरण भी किया। शाम को गोविंद पैलेस में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। इसमें गोपाल व्यास, सत्यनारायण व्यास, राम प्रसाद शाक्य,भवानी शंकर मारु, मोहन लाल खत्री, गोपाल रांकावत, खूमचंद पुरोहित, सरोज स्वामी, सुरेश व्यास और स्कूल प्रधाानाचार्य रमेश व्यास के साथ गुरु माँ का सम्मान भी किया गया। इन्हें चांदी का सिक्का, विशेष शॉल, श्रीफल, पोट्रेट, अपर्णा आदि देकर सम्मानित किया। इससे पहले शनिवार को जयपुर रोड, नौरंगदेसर के पास स्थित नारायणवन में विधार्थियों का मिलन समारोह हुआ। इस दौरान क्रिकेट, पतंगे, कंचे, सतौलिया, स्वीमिंग, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस रीयूनियन में आने वाले सभी विधार्थियो का इस बात पर विशेष जोर था का ऐसे कार्यक्रम प्रोफेशनल कालेजों में होते हैं लेकिन दसवीं तक विधालय के विधार्थियो द्वारा भव्य लेवल पर दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत ही कम देखा गया जो कि तीस साल पहले के विधार्थी परिवार सहित एक दूसरे से मिल रहे हैं।

Join Whatsapp 26