
यहां वोटिंग के दौरान हुई झड़प और पत्थरबाजी, बूथ छोड़कर भागे कर्मचारी, कई लोग हुए चोटिल, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में शनिवार को वोटिंग के दौरान भरतपुर, धौलपुर और सीकर जिले में हवाई फायरिंग, झड़प और पत्थरबाजी जैसी घटनाएं सामने आई। इन घटनाओं के बाद मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। भरतपुर में तो पोलिंग बूथ को छोड़ कर्मचारी वहां से भाग गए। जबकि धौलपुर में फ्लाइंग स्क्वॉड के मजिस्ट्रेट और ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। वहीं सीकर जिले के फतेहपुर में दो गुटों में टकराव इतना बढ़ गया कि आमने-सामने पत्थरबाजी होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने घरों की छतों से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना कोतवाली थाने के तीन कॉन्स्टेबल घायल हो गए।
पुलिस ने की हवाई फायरिंग, वोटिंग को लेकर हुआ विवाद
सीकर जिले के फतेहपुर में दो गुटों पर टकराव हो गया। जिसमें एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान क्षेत्र में करीब एक घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान पत्थर फेंकने वाले लोग मौके से भाग छूटे। फिलाहल मौके पर शांति है और पुलिस-पैरा मिलिट्री के जवान मौके पर तैनात है।
डीप्टी रामप्रताप ने बताया कि घटना 3 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बोचीवाल भवन इलाके की है। जहां वोटिंग को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई और आपस में भिड़ गए। इस बीच पत्थरबाजी शुरू हुई तो फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मौके पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा और घरों में छिपे पत्थरबाजों को पकड़कर बाहर निकाला। इस दौरान पत्थरबाजी को रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
तीन पुलिसकर्मी घायल, सात लोगों को किया डिटेन
एसपी पारिस देशमुख ने कहा-किसी भी तरह का मतदान बाधित नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में हैं। करीब 6 से 7 लोगों को डिटेन किया गया है। मतदान को लेकर आपस में मनमुटाव की बात सामने आ रही है। आगे की जांच की जा रही है। डीप्टी ने बताया कि इस घटना के दौरान कॉन्स्टेबल राकेश कुमार समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के दौरान अधकिारी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।
भरतपुर जिले में बवाल, पुलिस ने बरसाईं लाठियां
भरतपुर में शनिवार को मतदान के दौरान दो अलग-अलग विधानसभा में बवाल हो गया। जिले की कामां विधानसभा के सांवलेर गांव में दोपहर करीब 3 बजे पुलिस और जाहिदा खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। जाहिदा खान के बेटे प्रधान साजिद प्रधान सांवलेर गांव के माध्यमिक विद्यालय गांव में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे, जहां क्चस्स्न के जवानों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और बीएसएफ जवान को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस पर वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साजिद खान के समर्थकों पर लाठियां बरसा दी,जिसके साजिद खान के समर्थक वहां से भाग निकले। पुलिस ने साजिद खान के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। इस दौरान करीब 45 मिनट तक मतदान बंद रहा।
सुकेत गांव में हुआ जोरदार हंगामा
इसी तरह नगर विधानसभा के सुकेती गांव में शाम 4 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जोरदार हंगामा हो गया। यहां बूथ के अंदर लतीफ नाम का वोटर जबरन घुसं गया। जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। इस झड़प के बीच लतीफ बूथ में घुस गया और वीवीपेट मशीन को नीचे गिरा दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इस बीच दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई और कुल पांच लोग घायल हो गए। हंगामे की वजह से करीब 30 मिनट तक मतदान बंद रहा।


