[t4b-ticker]

दो पक्षों में हुई मारपीट व लूटपाट, दोनों पक्ष पहुंचे थाने, क्रॉस केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट व लूटपाट की घटना हुई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाये है। पहला मामला जामसर निवासी ओमप्रकाश ने दर्ज करवाया है। जिसमें करणीनगर निवासी गौरव, गौरव का भांजा व 10-15 अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दुकान के गल्ले से 75 हजार रूपये नगद व एक सोने की चैन निकालकर ले जाने का आरोप लगाया गया है।
वहीं, दूसरे मामले में गौरव दुआ पुत्र रामनारायण निवासी करणी नगर ने ओम कुमावत, गोपाल, जीतु, अनिल, जयराम, मदनलाल व 10-15 अन्य के खिलाफ मारपीट करना, गाड़ी में तोडफ़ोड़ के साथ दो लाख रूपये नगद छीन कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों की पक्षों के मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों ही प्रकरणों में जांच जामसर थाना के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp