
भूमि बंटवारा को लेकर आपस में भिड़े, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज लुणकरनसर बीकानेर। संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। परिवादी ओमप्रकाश पुत्र पुखराज निवासी जैसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थाने में। परिवादी ने कहा माला राम पूर्णाराम दोनों मेरे ताऊ भंवर लाल के पुत्र हैं। भूमि बटवारा के लेकर हमारे आपस में नाराजगी चल रही है। कल 24 जुलाई 2022 को 8.30 बजे घर के बाहर घेरकर थाप मुक्को से मारपीट की मेरे साथ। जब मैं घर आ गया तो मेरे साथ रात को 9.00 बजे मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट की। जिससे मेरे सर पर चोट लगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।


