दावा: बिना टेस्ट किये पता चलेगा कोरोना पॉजिटिव या नेगेटिव

दावा: बिना टेस्ट किये पता चलेगा कोरोना पॉजिटिव या नेगेटिव

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरना में बढ़ते केस, जाँच के लिए लम्बी कतारें व घर से बाहर निकलते ही संक्रमण होने के खतरे को देख इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के छात्र हितान्शु सोनी ने एक ऐसी वेबसाइट का निर्माण किया है जिसमे बिना आरटीपीसीआर टेस्ट किये पता चल सकेगा की मरीज को कोरना है या नहीं द्य महाविद्यालय प्राचार्य जय प्रकाश भामू ने बताया की कॉलेज छात्र हिमांशु ने ‘रैपिड कोरोना टेस्ट यूजिंग एक्स रे वेबसाइट का निर्माण किया है द्य
ऐसे करती है काम
छात्र हितान्शु सोनी ने बताया कि ‘रैपिड कोरोना टेस्ट यूजिंग एक्स रे वेबसाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर निर्मित है जिसके अंतर्गत मरीज को अपनी छाती (चेस्ट) के एक्स रे की तस्वीर को इस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा और एक बटन दबाते ही रिपोर्ट आ जायेगी। जिसमे यह पता चल सकेगा की मरीज को कोरोना है या नहीं द्य इस वेबसाइट पर अभी एक दिन में अभी 30 से 40 लोग जांच कर रहे है और इसकी एक दिन में लगभग 500 एक्सरे को जांच करने की क्षमता हैं आवश्यकता अनुसार इसे और बढाया जा सकता है । इसका परिणाम काफी हद तक सटीक है। ये काफी तेज जांच करती है और इसकी लागत भी बहुत कम है। जहां कोरोना की रिपोर्ट आने में एक दिन तक का समय लग रहा है वहीं ये वेबसाइट कुछ ही क्षण में आपकी जांच कर देगी।
ईसीबी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से मिली मदद
हितान्शु ने बताया कि ईसीबी के राष्ट्रीय सेवा योजना के नवगठित सेल ‘कल्याण से उन्हें इस वेबसाइट को डिजाईन करने में सहयोग प्राप्त हुआ है द्य प्राचार्य जय प्रकाश भामू, रा.से.यो. के प्रभारी डॉ. प्रवीण पुरोहित, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा, मनिंदर नेहरा, डॉ. धनरूपमल नागर व छात्र निहाल मेनारिया ने इस उपलक्ष पर हिमांशु को बधाई दी.
पिछले एक वर्ष में पूरे राजस्थान में अभियांत्रिकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने में ईसीबी अग्रणी रहा है द्य इस वेबसाइट के जरिये घर से बाहर निकलने में संकोच करने वाले व्यक्तियों को बहुत मदद मिलेगी
डॉ. जय प्रकाश भामू, ईसीबी प्राचार्य

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |