Gold Silver

सिविलाज्ड कन्टीब्यूटर अवार्ड : शहर के विकास में योगदान देने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सिविलाज्ड कन्टीब्यूटर अवार्ड : शहर के विकास में योगदान देने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित ,बीकानेर नगर स्थापना दिवस समारोह समिति की अभिनव पहल

बीकानेर । विगत कई सालों से बीकानेर के विकास में अपनी सक्रिय योगदान देने वाली अनेक प्रतिभाओं को आज सिविलाज्ड कन्टीब्यूटर अवार्ड प्रदान किए गए। यह अभिनव पहल को साकार किया बीकानेर नगर स्थाना दिवस समारोह समिति ने। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ का सभागार आज इस अनूठे अवार्ड समारोह का साक्षी बना जब बीकानेर के उद्योगों, खेलों, सांस्कृतिक धरोहरों व कला संस्कृति के संवाहकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पूरा हॉल् प्रत्येक प्रतिभा का मंच से नाम पुकारने पर करतल ध्वनि से स्वागत करता नजर आया। इस दौरान व्यक्तिगमत श्रेणी तथा संस्थागत श्रेणियों में प्रतिभाओं सहित उन संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बीकानेर की बीकानेरीयत को जिंदा रखा। कई प्रवासी बंधुओं को भी ये अवार्ड दिए गए जिन्होंने दूर प्रदेशों में जाकर बीकानेर का नाम रोशन किया। साथ ही क्रिकेट जगत के धुमकेतु कहे जाने वाले स्व. अशोक ओहरी को मरणोपरांत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रविन्द्र हर्ष ने कार्यक्रम की शुरूअत में अतिथियों का परिचय करवाते हुए पूरे आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस शहर के चहुमुंखी विकास में अनेक लोगों का योगदान रहा है तथा आज भी समय समय पर अनेक प्रतिभाएं शहर के विकास में अपने अपने स्तर पर योगदान दे रही है ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि ऐसी शख्सियतों को हम एक मंच पर बुलाकर सम्मानित करें और नगर स्थापना दिवस के मौक् पर यह अवसर हमें मिला और हमारे बुलावे पर शहर के विकास के ये योगी आज यहां मौजूद है। मंच संचालन करते हुए ज्योति प्रकाश रंगा ने सभी प्रतिभाओं का परिचय कराया। अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक अनिल जोशी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान अर्जुन अवार्डी व भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगनसिंह राजवी, उदयोगपति व समाजसेवी कन्हैयालाल बोथरा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, कमल सीताराम भांभू, होटल व्यवसायी कुशल पारीक, कमल सीताराम भांभू, विनोद नौलखा तथा बीएसएफ के रिटायर डीएसपी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ बतौर अतिथि मंचस्थ रहे।

समाजसेवा में इनको मिला सिविलाज्ड कन्टीब्यूटर अवार्ड

महावीर रांका, राजेश चूरा, जुगलकिशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा, अविनाश मोदी, विनोद गोयल, शिव राठी-सूरत, सीताराम भांभू, सुभाष मित्तल

इन संस्थाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती टीम, भल्ला फाउण्डेशन टीम, श्री अमरेश्वर हर्ष टसट टीम, गोमादेवी चमदडिया चेरिटेबल टस्ट, लोडा-मोडा बगेची परिवार, भारतीय प्रजापति हीरोज संस्थान, एलएम स्पोर्टस कॉलेज, पीएसटी मार्शल आर्ट अकेडमी, जसकरण बोथरा फाउण्डेशन मुंबई, रॉबिन हुड आर्मी, गंगा जुबली पिंजरा पोल।

सजेगा बीकानेर की टीम को भी मिला अवार्ड

नगर स्थापना दिवस के मौके पर हजार हवेलियों के शहर बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत को रंगोली आर्ट से सजाने वाली टीम को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। आखाबीज पर पूरे शहर में दर्जनों स्थानों पर रंगोलिया बनाई गई थी। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रचना रंगा, योगेश रंगा, रवि उपाध्याय व चंदन सेन सहित उनकी पूरी टीम को अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, हीरालाल हर्ष, सुनीलम पुरोहित, ब्रहम क्षत्रिय खत्री महिला मंडल की अध्यक्ष राधा खत्री, सुभाष मित्तल, इंदु वर्मा, एडवोकेट ओपी हर्ष, सावन पारीक सहित अनेक लोग मौजूद थे

Join Whatsapp 26