
शहरवासी रहे सावधान अब पीने का पानी दो दिन में एक बार ही मिलेगा







शहरवासी रहे सावधान अब पीने का पानी दो दिन में एक बार ही मिलेगा
बीकानेर। बीकानेर में नहरबंदी के कारण अब जलापूर्ति की समस्या सामने आने वाली वहीं दूसरी ओर विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और कहा कि नहरबंदी के दौरान किसी भी तरह से जलापूर्ति में कमी नहीं आने दी जायेगी। व्यवस्था में पूरा विभाग लगा हुआ है। आम नागरिकों को जलदाय विभाग ने इस स्थिति के बारे में जानकारी दी है। आने वाले दिनों में दो दिन में केवल एक बार ही पानी आएगा, जिसकी तैयारी जलदाय विभाग ने कर ली है। नहरबंदी की शुरुआत के साथ जलदाय विभाग ने अपनी डिग्गियों, जलाशयों व अन्य जल स्त्रोतों में पानी संचित किया है, जिससे नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति की जाएगी। अभी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की आपूर्ति हो रही थी, लेकिन अब पानी की कमी के कारण 50 प्रतिशत कटौती की जाएगी।
नहर पहले हो गई बंद:
बीछवाल व शोभासर जलाशयों में 1500 – 1500 मिलियन लीटर पानी संग्रहित किया गया है। नहर से हरिके बैराज का पानी सोमवार आधी रात से मिलना बंद हो गया, अब केवल दो -तीन दिन ही नहर में पानी बहेगा। जलदाय विभाग जल संकट की अपनी नई जलापूर्ति योजना लागू करेगा। शहर में दो दिन में एक बार पानी मिलेगा और गांवों में जहां पानी की अधिक किल्लत होगी, वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

