
शहर काजी हाजी मुश्ताक अहमद का इंतकाल, सामाजिक व राजनेताओं ने संवेदना जताई






बीकानेर. शहर काजी हाजी मुश्ताक अहमद का देररात पीबीएम अस्पताल में निधन हुआ। गुरुवार को दोपहर में बड़े कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने संवेदना जताई है।


