
शहरवासी हो जाये तैयार कभी भी जा सकती है बिजली, थर्मल की 6 इकाइयां बंद






बीकानेर। सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन की सभी 6 इकाइयों में उत्पादन बंद हो जाने से बीकानेर संभाग सहित पूरे प्रदेश में बिजली संकट और गंभीर हो गया। सूरतगढ़ थर्मल में कोयले की कमी से 5 इकाइयां पहले ही बंद थी। केवल तीसरी इकाई काम कर रही थी। वह भी कोयले की कमी से गुरुवार सांय बंद हो गई। इलाके में अंधेरा छा गया है। ग्रामीण इलाके तो पूरी तरह अंधेरे में डूबे है।


