
25 साल बाद आया फैसला, पीडब्लूडी विभाग पर 7 लाख का जुर्माना, सिटी डिवीजन का ऑफिस सीज किया, देखे वीडियों




25 साल बाद आया फैसला, पीडब्लूडी विभाग पर 7 लाख का जुर्माना, सिटी डिवीजन का ऑफिस सीज किया, देखे वीडियों
बीकानेर। आज से 25 साल पहले पीडब्लूडी ऑफिस द्वारा मैसर्स हमीद मोहम्मद कांट्रेक्टर पर 16000 हजार रुपये की पैनल्टीलगाई थी। जानकारी के अनुसार आज से 25 साल पहले फर्म मैसर्स हमीद मोहम्मद कांटेक्टर ने पीबीएम अस्पताल बच्चा विभागकी बिल्डिग का निर्माण का कार्य किया था। काम करने के बाद पीडब्लूडी विभाग ने फर्म पर 16000 हजार की पेनलटी लगा दी।जिसको लेकर फर्म ने पीडब्लूडी विभाग के खिलाफ कोर्ट में दावा लगाया और कहा कि जो विभाग द्वारा पेंनलटी लगाई गई है वोजायजा नहीं है। केस चलता रहा सोमवार को हाईकोर्ट डबल बेंच से फैसला सुनाते हुए पीडब्लूडी विभाग पर 699981 का जुर्मान लगाया साथ ही सिटी डिवीजन ऑफिस को सीज करने के आदेश दिये। जिसको आज ही सीज कर दिया गया है। सेल अमीन जिला न्यायालय सत्यनारायण शर्मा ने कार्यवाही की।

